'अभिनेत्री नहीं होती तो इंजीनियर होती' : प्रियंका चोपड़ा
आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर, अपनी जिंदगी और अपने तजुर्बे जैसे मुद्दों पर बात की. प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उनका बचपन बरेली में बीता. उन्होंने कभी भी मिस इंडिया बनने के बारे में नहीं सोचा था. प्रियंका की मां ने उनकी फोटो ऐसे ही मिस इंडिया के लिए भेज दी थी और सोचा भी नहीं था कि वहां से बुलावा आ जाएगा.प्रियंका ने कहा कि जब इंटरव्यू के लिए बुलावा आया तो उन्होंने सोचा कि चलो इसी बहाने घूमना हो जाएगा. लेकिन इंटरव्यू में भी वो चुन ली गई और फिर मिस इंडिया भी बनीं और फिर मिस वर्ल्ड भी. प्रियंका का कहना है कि ये सब किसी अजूबे से कम नहीं रहा. जब उनसे फिल्म फैश्ान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी.प्रियंका ने बताया कि उन्होंने केवल तीन महीने ही मॉडलिंग की थी इसलिए फैशन के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और इसमें फैशन इंडस्ट्री के उनके पुराने दोस्तों ने उनकी बहुत मदद की. प्रियंका ने कभी नहीं सोचा था कि वो फैशन का किरदार निभा सकेंगी. उनका कहना है कि इस किरदार के लिए उनमें आत्मविश्वास की कमी थी. जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों का चयन करते समय वो किन बातों का ध्यान रखती हैं तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो स्क्रिप्ट जरूर पढ़ती हैं और फिर बहुत ध्यान से फिल्म चुनती हैं.प्रियंका की हर फिल्म उनके लिए क्लासिक है और अगर फिल्म नहीं चलती है तो उनका दिल टूट जाता है. प्रियंका के अनुसार सफल फिल्म के लिए किरदार के साथ ईमानदारी बहुत जरूरी है. प्रियंका ने कहा कि फिल्म दर्शक की निगाह से बननी चाहिए और कहानी कुछ अलग और लोगों से जुड़ी होनी चाहिए क्योंकि फिल्म की जान उसकी कहानी होती है. जब उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म नहीं करने का कोई विशेष कारण तो नहीं है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला है इसलिए उनके साथ काम नहीं कर पा रही हूं.प्रियंका ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अक्षय से बहुत कुछ सीखा है और उन्हें अक्षय से कोई परहेज नहीं है. मीडिया में उनके रिश्तों के बारे में होने वाली बातों पर प्रियंका ने कहा 'मेरे रिश्तों पर बेकार चर्चा बहुत होती है. उन्होंने कहा कि मेरे बारे में लोगों को जानने का हक है लेकिन थोड़ी प्राइवेसी तो मिलनी ही चाहिए. शादी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा कि वो अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं और अगर उन्हें कोई अच्छा लड़का मिले तो उसको अभी इंतजार करना होगा. प्रियंका ने यह भी कहा कि अगर वो अभिनेत्री नहीं होती तो इंजीनियर होती.
No comments:
Post a Comment